Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैं अपने पति को परमेश्वर मानूँगी : श्रद्धा शर्मा

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रद्धा शर्मा सारथी
PR
स्टार प्लस पर दोपहर को प्रसारित होने वाले धारावाहिकों में ‘सारथी’ का एक अलग ही मकाम है। यह धारावाहिक काफी लोकप्रिय है और इसमें मोहिनी का किरदार निभाकर श्रद्धा शर्मा भी चर्चा में हैं। पेश है श्रद्धा से बातचीत :

क्या ‘सारथी’ आपका पहला धारावाहिक है?
नहीं। इसके पहले मैं धारावाहिक ‘सुनो हर दिल कुछ कहता है’ कर चुकी हूँ। ‘कब होइल मिलनवा हमार’ नामक मेरी भोजपुरी फिल्म भी प्रदर्शित हो चुकी है।

क्या आप बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी?
मैं तो पुलिस ऑफिसर बनना चाहती थी, लेकिन किस्मत में अभिनेत्री बनना लिखा था सो अभिनेत्री बन गई।

यह कैसे संभव हुआ?
मैं भोपाल की रहने वाली हूँ। स्कूल व कॉलेज में नाटकों के साथ-साथ नृत्य प्रतियोगिताओं में शौकिया हिस्सा लिया करती थी। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान मुझे मॉडलिंग का ऑफर आया। मॉडलिंग क्या होती है, यह जानने के लिए मैंने उस प्रस्ताव को स्वीकार लिया। इसके बाद मुझे कई उत्पादों के मॉडलिंग के ऑफर मिले। फिर धारावाहिक और भोजपुरी फिल्म में काम करने का भी अवसर मिल गया।

‘सारथी’ से कैसे जुड़ी?
जब मैं ‘सुनो हर दिल कुछ कहता है’ कर रही थी तब मेरी इच्छा असित मोदी के धारावाहिक ‘सारथी’ में काम करने की हुई। व्यस्तता के कारण यह संभव न हो सका। जैसे ही वह धारावाहिक बंद हुआ, वैसे ही मुझे असित मोदी ने ‘सारथी’ का ऑफर दे दिया।

‘सारथी’ में आप मोहिनी का किरदार निभा रही हैं। इस किरदार के बारे में कुछ कहें।
गोयनका परिवार की सबसे छोटी बहू मोहिनी है। वह अपने पति, सास और ससुर को सब कुछ मानती है। इस किरदार के ‍जरिए मुझे अभिनय के हर रंग को प्रस्तुत करने का अवसर मिल रहा है।

मोहिनी का चरित्र आपसे कितना मेल खाता है?
यह मेरे निजी जीवन के बेहद करीब है। मुझे नजदीक से जानने वालों को पता है कि मैं अंदर से बहुत सीधी लड़की हूँ। बड़ों की इज्जत करती हूँ। शादी के बाद मैं अपने पति को परमेश्वर मानूँगी।

webdunia
PR
इस धारावाहिक से जुड़ने से कुछ फायदा हुआ?
मेरे लिए तो सबसे बड़ी खुशी यही है कि मुझे एक लोकप्रिय धारावाहिक से जुड़ने का अवसर मिला।

इसके अलावा कुछ कर रही है?
’सारथी’ के अलावा मैं एक भोजपुरी फिल्म ‘राम श्याम’ कर रही हूँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi