आईसीसी ने खेल के इन नियमों में बदलाव करने की घोषणा की

नये नियम एक अक्टूबर 2022 से लागू होंगे और टी20 विश्व कप में भी प्रयोग में लिये जायेंगे।

file photo

किसी भी खिलाड़ी के कैच आउट होने पर जो नया बल्लेबाज़ आएगा वही स्ट्राइक लेगा।

file photo

गेंद को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध को अब स्थायी किया गया है।

file photo

टेस्ट और वनडे मैचों में बैटिंग के लिए आने वाले बल्लेबाज़ को दो मिनट के भीतर स्ट्राइक के लिए तैयार होना होगा।

file photo

बल्ले या व्यक्ति (बल्लेबाज़) के कुछ हिस्से का पिच के भीतर रहना ज़रूरी है।

file photo

रनअप के दौरान अनुचित व्यवहार करने पर अंपायर गेंद को डेडबॉल करार देकर बल्लेबाज़ी टीम को पांच रन दे सकते हैं।

file photo

मौजूदा नियमों के तहत अब नॉन स्ट्राइकर के रन आउट को ‘रन आउट फ़्रॉम अनफ़ेयर प्ले’ नहीं कहा जाएगा।

file photo

गेंदबाज़ स्ट्राइकर को क्रीज़ से बाहर निकलते देख, उसे रन आउट करने का प्रयास कर सकता था। अब इसे डेड बॉल क़रार दिया जाएगा।

file photo

निर्धारित ओवर समय से पहले ना पूरे कर पाने का पेनल्टी सिस्टम वनडे में भी लागू होगा।

file photo

सूर्यकुमार यादव हैं भारत के मिस्टर 360 डिग्री

Follow Us on :-