आलोचना और चोटों भरा रहा सफर लेकिन दमदार रही वापसी

KL Rahul, चोंट की वजह से लंबे समय तक मैदान से दूर रहे लेकिन उनकी वापसी धमाकेदार रही है

File Photo

भारतीय बल्लेबाज KL Rahul, आईपीएल 2023 के बाद से चोट का सामना कर रहे थे और क्रिकेट मैदान से दूर थे

File Photo

LSG बनाम RCB मैच में उन्हें चोट का सामना करना पड़ा था

File Photo

लेकिन केएल राहुल चोट से वापसी के बाद से ही सनसनीखेज बने हुए हैं

File Photo

उन्हें एशिया कप और वनडे विश्व कप टीम में शामिल किया गया था

File Photo

5 बार के वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच में उन्होंने 115 गेंदों पर 97 रन बनाए

File Photo

जब भारत का स्कोर 2-3 था तब केएल राहुल और विराट कोहली की 165 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया को बचाया

File Photo

केएल राहुल ने अपनी वापसी के बाद से 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 100.5 का औसत बनाया

File Photo

वापसी के बाद उन्होंने कुल 402 रन बनाए हैं और भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो रहे हैं

File Photo

Cricket World Cup के Top-7 बल्लेबाज जिन्होंने किया वर्ल्ड कप में 'राज'

Follow Us on :-