पैट कमिंस ने बदली SRH की किस्मत, निचले स्थान से उठाकर बना दी स्टार टीम

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने हैदराबाद की टीम को कप्तानी के पहले ही साल फाइनल में पहुंचाया

File

SRH ने 2016 में वार्नर की कप्तानी के अंदर ट्रॉफी जीती थी और 2020 तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी किया

लेकिन पिछले तीन सालों में हैदराबाद पॉइंट्स टेबल के निचे ही मंडराती नजर आई है

काव्या मारन का चेहरा हमेशा ही निराशा से भरा नजर आता था, कप्तानी से लेकर कोचिंग में लगातार फेरबदल होते रहे

लेकिन हैदराबाद को आखिरकार ऐसा कप्तान मिल ही गया जिसने पहली ही बार में टीम को फाइनल तक पंहुचा दिया

पैट कमिंस वो कप्तान हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 6 महीनों के अंदर World Test Championship, Ashes, ODI WC का खिताब जिताया

SRH ने पैट को 20.5 करोड़ में ख़रीदा था, और उन्होंने बता दिया कि क्यों वे इतने महंगे बिके थे

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने भी अभिषेक शर्मा के साथ आईपीएल 2024 में टीमों को खूब धोया है

अभिषेक शर्मा इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बने

इन 2 टीमों के खिलाफ आए IPL 2024 में सबसे लंबे छक्के, Thala लिस्ट में टॉप पर

Follow Us on :-