जानिए Asia Cup (ODI) में किन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Asia Cup, ODI और T20 दोनों फॉर्मेट में खेला जाता है, जाने किस खिलाडी ने बनाए हैं सबसे ज़्यादा रन

File Photo

1. श्रीलंकाई दिग्गज Sanath Jayasuriya (1990-2008) ने एशिया कप में 25 मैच में 1220 रन बनाए हैं।

दूसरे नंबर पर हैं एक और श्रीलंकाई दिग्गज, Kumar Sangakkara (2004-2014) जिन्होंने एशिया कप में 24 मैचों में 1075 रन बनाए हैं।

दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक, Sachin Tendulkar (1990-2012) ने एशिया कप में 23 मैच में कुल 971 रन बनाए हैं।

एशिया कप के 17 मैचों में पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Malik (2000-2018) ने 786 रन बनाए हैं।

इस सूचि में दूसरे भारतीय खिलाडी, Rohit Sharma (2008-2018) ने एशिया कप में 22 मैचों 745 रन बनाए हैं।

Arjuna Ranatunga (1984-1997) इस सूची में तीसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं उन्होंने 19 मैचों में 741 रन बनाए हैं।

सातवे नंबर पर हैं बांग्लादेश के Mushfiqur Rahim (2008-2018) जिन्होंने एशिया कप में 21 मैचों में 699 रन बनाए हैं।

खिलाड़ी जिनकी कप्तानी में जीता है भारत अब तक सबसे ज़्यादा बार एशिया कप का खिताब

Follow Us on :-