विनोद कांबली ने नहीं छोड़ा अपने बचपन के दोस्त का हाथ, मुलाकात देख फैंस हुए इमोशनल
सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की दोस्ती से कौन वाकिफ नहीं है? उनकी दोस्ती की मिसाल हर क्रिकेट फैन देता है, हाल ही में दोनों एक बार फिर मिले।
File
सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली दोनों ने एक साथ स्कूल क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर तय किया है।
File
हालही में दोनों महान कोच रमाकांत आचरेकर के स्मारक का अनावरण के मौके पर फिर मिले और उनकी मुलाक़ात ने फैन्स को इमोशनल कर दिया।
File
दोनों खिलाड़ियों ने ही बड़े मंच पर अपनी पहचान बनाई और आज सचिन को लोग क्रिकेट का भगवान कहते हैं, वहीँ विनोद कांबली टैलेंट होने के बावजूद कुछ निर्णयों के कारण पटरी से दूर हो गए थे।
File
तेंदुलकर और कांबली ने पहली बार अपने स्कूल के लिए रिकॉर्ड तोड़ 664 रन की साझेदारी के साथ सुर्खियां बटोरीं थी, जहां दोनों ने नाबाद तिहरा शतक जड़ा था।
File
कांबली ने कुछ साल पहले स्वीकार किया था कि किस तरह उनकी नशे की लत ने उनका जीवन ख़राब किया, यह भी कहा कि वह वे पूरी तरह से BCCI द्वारा दी जाने वाली पेंशन पर निर्भर हैं।
File
इस मुलाकात के दौरान कांबली अपने स्कूल के दोस्त को देख इमोशनल हो जाते हैं और उनका हाथ नहीं छोड़ते, ऐसे में सचिन उनका हाथ छुड़ाते हुए दिखाई देते हैं क्योंकि एंकर उनका नाम मंच पर बार बार ले रहा था।
File
फिर एक शख्स उनके पास आता है और उनका हाथ छुड़ाकर उन्हें जाने के लिए कहता है उसके बाद सचिन चेयर पर बैठ जाते हैं।