सचिन तेंदुलकर के जीवन से जुड़ी 10 रोचक बातें

सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए ऐसे में जानते हैं उनके जीवन की 10 रोचक बातें।

File Photo

सर डॉन ब्रैडमैन हमेशा 99.94 के अपने औसत के साथ ‘महानतम’ बने रहेंगे लेकिन जब ‘द डॉन’ ने कहा कि तेंदुलकर की बल्लेबाजी शैली उनकी जैसी है।

File Photo

जहां तेंदुलकर ने अपना 200वां टेस्ट खेला वह वानखेड़े उनकी आत्मा हो सकती है लेकिन ईडन गार्डन्स जहां उन्होंने अपना 199वां मैच खेला, वह उनके पसंदीदा मैदानों में से एक है।

File Photo

तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर का अंत 49 शतक के साथ किया था लेकिन उनके 463 मैचों में से पहला पाकिस्तानी शहर गुजरांवाला में खेला था।

File Photo

मुंबई का प्रसिद्ध अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट जहां विनोद कांबली के साथ 664 रनों की साझेदारी के बाद दुनिया को पहली बार सचिन रमेश तेंदुलकर के बारे में पता चला।

File Photo

तेंदुलकर टेनिस के शौकीन हैं और अपनी किशोरावस्था के दौरान वह अमेरिकी जॉन मैकनरो के बहुत बड़े प्रशंसक हुआ करते थे।

File Photo

नरसिंह देवनारायण ने सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी बार आउट करने का सम्मान हासिल किया।

File Photo

पेशावर के प्रदर्शनी मैच में सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदो में 53 रन जड़कर 90 के दशक में टी-20 शैली का क्रिकेट खेला था।

File Photo

शिवाजी पार्क जिमखाना यह वह स्थान है जहां से रमाकांत आचरेकर की चौकस निगाहों के बीच तेंदुलकर ने मुंबई क्रिकेट का पालना माने जाने वाले इस मैदान पर खेल के गुर सीखे।

File Photo

तेंदुलकर लता मंगेशकर के भक्त हैं लेकिन जब अंग्रेजी गानों की बात आती है तो वे विश्व प्रसिद्ध आयरिश रॉक बैंड यू2 के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।

File Photo

जिस दिन तेंदुलकर ने संन्यास लिया उस दिन विराट कोहली ने अपने पिता से मिली चेन तेंदुलकर को उपहार में दी और वानखेड़े ड्रेसिंग रूम के अंदर ‘तुझ में रब दिखता है’ गाया।

File Photo

Indian premiere league में इन भाइयों की जोड़ियों ने दिखाया दमखम

Follow Us on :-