वोल्वो C40 रीचार्ज लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

वोल्वो इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी C40 रीचार्ज लॉन्च की है। कंपनी ने इसकी कीमत का भी खुलासा किया है।

social media

कार को टॉप-स्पेक वेरीएंट में 61.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया है।

social media

C40 रीचार्ज की बुकिंग्स शुरू हो चुकी है। डिलिवरी भी जल्द शुरू होगी।

social media

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो मोटर्स के साथ 78kWh बैटरी पैक से जोड़ा गया है।

social media

दोनों एक्सल पर जोड़ी गई बैटरीज मिलकर 402bhp का पावर और 660Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं।

social media

वोल्वो C40 रीचार्ज एक E80 वेरिएंट और ओनिक्स ब्लैक, क्रिस्टल वाइट, फ्यूजन रेड, क्लाउड ब्ल्यू, फोर्ड ब्ल्यू और सेज ग्रीन के 6 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

social media

इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, आगे पॉवर सीट्स, पैनारॉमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, एयर प्यूरीफायर और एडास फीचर्स दिए गए हैं।

social media

कार में गूगल पर आधारित 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर के लिए डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और ऑटोमैटिक ड्यूअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल मौजूद है।

social media

C40 रीचार्ज सिर्फ 4.7 सेकेंड्स में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

social media

एक बार पूरा चार्ज होने पर यह 530 किमी तक चल सकती है।

social media

World Cup में नज़र आएंगे दुनिया के Sexiest Cricketers

Follow Us on :-