49 साल की सुष्मिता सेन ने बताया अपना वेडिंग प्लान
सुष्मिता सेन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
social media
49 साल की सुष्मिता का नाम तो कई लोगों संग जुड़ा हैं, लेकिन इस उम्र में भी वह कुंआरी हैं।
हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने मैरिज प्लान को लेकर बात की है।
एक्ट्रेस का कहना है कि वह शादी तो करना चाहती हैं, लेकिन सही जीवनसाथी मिलना चाहिए।
इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान सुष्मिता ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए अपनी शादी के बारे में बात की।
सुष्मिता ने कहा, मैं भी शादी करना चाहती हूं। मिलना चाहिए न कोई शादी करने लायक। ऐसे थोड़ी होती है शादी।
एक्ट्रेस ने कहा, कहते हैं न, बहुत रोमांटिक तरीके से तो दिल का रिश्ता होता है। दिल तक बात तो पहुंचनी चाहिए न। शादी भी कर लेंगे।
अपने से 15 साल छोटे रोहमन शॉल संग काफी समय तक रिलेशन में रही हैं सुष्मिता सेन।
bollywood
13 साल की उम्र में श्रीदेवी बनी थीं रजनीकांत की सौतेली मां
Follow Us on :-
13 साल की उम्र में श्रीदेवी बनी थीं रजनीकांत की सौतेली मां