1. कहानी में दम

कांतारा की कहानी दमदार और दिलचस्प है...

2. लोकल फ्लेवर

फिल्म में लोक नृत्य, लोक संगीत, लोक कथा, मिथक, इतिहास और स्थानीय त्योहार डाल कर दिया है अलग रंग...

3. अनुमान लगाना कठिन

कांतारा में विलेन कौन है, इसका अनुमान लगाना कठिन है... जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है भला आदमी बुरा और बुरा आदमी भला महसूस होता है...

4. बेहतरीन क्लाइमैक्स

क्लाइमैक्स को जिस तरह से परदे पर दिखाया गया है वो दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर करता है...

5. जोरदार प्रस्तुतिकरण

निर्देशक के रूप में रिषभ शेट्टी ने ड्रामे को दिलचस्प तरीके से पेश किया है जिससे दर्शक फिल्म से जुड़ा रहता है...

6. रिषभ का शानदार अभिनय

रिषभ ने शिवा के किरदार में जोरदार एक्टिंग की है... उनके किरदार में उत्साह, उमंग और ऊर्जा नजर आती है...

7. तकनीकी रूप से मजबूत

फिल्म की सिनेमाटोग्राफी, डिजाइनिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक और एडिटिंग बढ़िया है...

फेस्टिव सीजन में अनन्या पांडे का ट्रेडिशनल अवतार

Follow Us on :-