अक्षय कुमार को बॉलीवुड के अलावा इश्क के मैदान के भी खिलाड़ी रहे हैं। ट्विंकल से शादी से पहले अक्षय ने कई हसीनाओं के दिल को चुराया था।
social mediaअक्षय ने जब बॉलीवञड में कदम भी नहीं रखा था तब पूजा बत्रा से उनकी इश्कबाजी चल रही थी। पूजा तब एक सफल मॉडल थीं और अक्षय के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय थीं।
social mediaखिलाड़ी हिट होने के बाद अक्षय का नाम कुछ समय के लिए इस फिल्म की हीरोइन आयशा जुल्का से जोड़ा गया, लेकिन इनमें सच्चाई नहीं थी।
social mediaअक्षय का नाम रवीना टंडन के संग भी जुड़ा। मोहरा के लिए जब वे टिप टिप बरसा पानी की शूटिंग कर रहे थे तब इश्क की आग दोनों तरफ लगी हुई थी।
social mediaखिलाड़ियों का खिलाड़ी में अक्षय के साथ रवीना और रेखा काम कर रही थीं। तब रेखा से नजदीकियों के किस्से भी खूब फैले। कहा जाता है कि यह सब रवीना को जलाने के लिए किया गया था।
social mediaरवीना से ब्रेकअप होते ही अक्षय की लाइफ में शिल्पा शेट्टी आ गईं। दोनों की नजदीकियों के चर्चे होने लगे और लगा कि शिल्पा ही मिसेज अक्षय कुमार बनेंगी।
social mediaअक्षय और ट्विंकल के बीच रोमांस तब शुरू हुआ जब दोनों साथ में फिल्म कर रहे थे। बताया जाता है कि ट्विंकल ने जब अक्षय से शादी की बात कही तो उन्होंने पहले इंकार कर दिया था।
social mediaशादी होने के बाद अक्षय का नाम प्रियंका से भी जुड़ा। प्रियंका के साथ वे कुछ फिल्में कर रहे थे और यही से नजदीकियां बढ़ गईं।
social media