सुष्मिता से पहले ये कलाकार निभा चुके हैं ट्रांसजेंडर का किरदार

सुष्मिता सेन अपनी नई वेब सीरीज ताली में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाती दिखेंगी। इससे पहले भी कई कलाकार पर्दे पर ट्रांसजेंडर का किरदार निभा चुके हैं।

social media

सदाशिव अमरापुरकर

सदाशिव ने 1991 में रिलीज फिल्म सड़क में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था।

social media

आशुतोष राणा

आशुतोष ने 2005 में आई फिल्म शबनम मौसी में मशहूर ट्रांसजेंडर शबनम मौसी का किरदार निभाया था।

social media

अक्षय कुमार

अक्षय ने 2020 में रिलीज हुई फिल्म लक्ष्मी में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी।

social media

वाणी कपूर

एक्ट्रेस ने फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में ट्रांसजेंडर वुमन का किरदार निभाया था।

social media

रुबीना दिलैक

टीवी एक्ट्रेस रुबीना सीरियल शक्ति- अस्तित्व का अहसास की में किन्नर के किरदार में नजर आई थीं।

social media

कुब्रा सैत

एक्ट्रेस कुब्रा सैत वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाती दिखी थीं।

social media

गोल्डन ड्रेस में मोनालिसा का ग्लैमरस लुक

Follow Us on :-