अक्षय की सेल्फी फ्लॉप होने के 5 कारण

अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' बुरी तरह फ्लॉप हुई। याद नहीं आता कि इससे पहले इतनी बुरी असफलता अक्षय ने कब देखी थी।

कलेक्शन बहुत ही कम

फिल्म कलेक्शन इतने कम है कि जिसे देख सिनेमाघर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स का सिर चकरा गया होगा।

नाम बड़े और दर्शन छोटे

अक्षय जैसे सितारे, करण जौहर जैसे प्रोड्यूसर और राज मेहता जैसे डायरेक्टर होने के बावजूद फिल्म अच्छी ओपनिंग नहीं ले सकी। आखिर यह फिल्म क्यों नहीं चली? पेश है 5 कारण...

कारण नंबर 1 : ट्रेलर ही फ्लॉप

फिल्म का ट्रेलर ही फ्लॉप हो गया था। ट्रेलर में ऐसी कोई बात नहीं थी कि दर्शक पहले दिन के ही टिकट खरीद लें इसलिए उन्होंने रिपोर्ट आने का इंतजार किया।

कारण नंबर 2 : अक्षय कुमार की घटती लोकप्रियता

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, रामसेतु, रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज जैसी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं। इन फिल्मों में क्वालिटी नहीं थी। अब दर्शकों को अक्षय पर विश्वास नहीं है।

कारण नंबर 3 : सब कुछ लगता है फेक

सेल्फी फिल्म की कहानी रियल लाइफ की है, लेकिन सब कुछ बेहद फेक लगता है। कलाकारों के मेकअप, लुक से लेकर सीन तक नकली लगते हैं।तो भला कहानी पर विश्वास कैसे हो?

कारण नंबर 4 : स्क्रीनप्ले में कमियां

फिल्म के स्क्रीनप्ले में कई कमियां हैं। आरटीओ ऑफिसर का सुपरस्टार को सताना, परीक्षा लेने का सीधा प्रसारण करना, फैंस का लड़ना, बहुत ही बचकाना है। ये दृश्य मनोरंजन के लिए रखे गए हैं, लेकिन इनसे मनोरंजन तो बिलकुल नहीं होता।

कारण नंबर 5 : राज मेहता का फीका निर्देशन

सेल्फी के निर्देशक राज मेहता कन्फ्यूज नजर आएं। उनके निर्देशन में पकड़ नजर नहीं आई और फिल्म पूरी तरह बिखरी हुई लगती है।

जी सिने अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर सितारों ने बिखेरा जलवा

Follow Us on :-