साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2 : द रूल' ने पूरे भारत में बॉक्स ऑफिस पर धूम दी है।
social mediaफिल्म शुरू होती है कि पुष्पा जापानियों से लड़ रहा है। यह एक हाई ऑक्टेन एक्शन सीन है जिसमें अल्लू अर्जुन की फाइट देखते ही बनती है।
social mediaइस सीन में पुष्पा अपने एक आदमी को थाने से छुड़ाने जाता है। थाने में मौजूद पुलिस वाले कहते हैं ऐसे ही छोड़ दिया तो उनकी नौकरी चली जाएगी। पुष्पा सबको रिटायरमेंट और पेंशन तक का सारा पैसा देकर उन्हें नौकरी से इस्तीफा दिला देता है।
social mediaजब पुष्पा को पता चलता है कि वह पिता बनने वाला है तो वह देवी का रूप धारण कर डांस करता है। इसमें अल्लू अर्जुन का लुक, डांस, एक्सप्रेशन कमाल का है। पुष्पा इसलिए ऐसा करता है ताकि क्योंकि वह चाहता है कि उसके यहां बेटी हो।
social mediaपुष्पा यानी अल्लू अर्जुन के हाथ-पैर बांध दिए गए हैं। इसके बाद वह अपने मुंह से चाकू और अन्य हथियार उठा कर गुंडों से लड़ता है। इस एक्शन सीन में इमोशन भी हावी है और दर्शकों को यह बात बेहद पसंद आती है।
social mediaरश्मिका मंदाना को फिल्म में यही सीन मिला है जहां उन्हें एक एक्ट्रेस के रूप में मौका मिला है। पुष्पा अपनी भतीजी को गुंडों से बचाता है इसके बावजूद उसका भाई उसे बातें सुनाता है। यह सुन श्रीवल्ली भड़क जाती है और पुष्पा के भाई को बातें सुनाती है।
social media