पुष्पा 2 के इन बेस्ट 5 सीन पर दर्शक पीट रहे तालियां, बजा रहे सीटियां

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2 : द रूल' ने पूरे भारत में बॉक्स ऑफिस पर धूम दी है।

social media

सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक दर्शकों की भीड़ नजर आ रही है।

यह फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान बना रही है।

सिनेमाघरों में दर्शक कई दृश्यों पर तालियां पीट रहे हैं और सीटी बजा रहे हैं।

आइए जानते हैं ऐसे कौनसे से 5 सीन हैं जहां दर्शकों को छप्पर फाड़ मजा आ रहा है।

पुष्पा 2 का शुरुआती सीन

फिल्म शुरू होती है कि पुष्पा जापानियों से लड़ रहा है। यह एक हाई ऑक्टेन एक्शन सीन है जिसमें अल्लू अर्जुन की फाइट देखते ही बनती है।

social media

पुष्पा 2 का थाने वाला सीन

इस सीन में पुष्पा अपने एक आदमी को थाने से छुड़ाने जाता है। थाने में मौजूद पुलिस वाले कहते हैं ऐसे ही छोड़ दिया तो उनकी नौकरी चली जाएगी। पुष्पा सबको रिटायरमेंट और पेंशन तक का सारा पैसा देकर उन्हें नौकरी से इस्तीफा दिला देता है।

social media

पुष्पा का देवी के रूप में डांस करना

जब पुष्पा को पता चलता है कि वह पिता बनने वाला है तो वह देवी का रूप धारण कर डांस करता है। इसमें अल्लू अर्जुन का लुक, डांस, एक्सप्रेशन कमाल का है। पुष्पा इसलिए ऐसा करता है ताकि क्योंकि वह चाहता है कि उसके यहां बेटी हो।

social media

पुष्पा 2 का क्लाइमैक्स सीन

पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन के हाथ-पैर बांध दिए गए हैं। इसके बाद वह अपने मुंह से चाकू और अन्य हथियार उठा कर गुंडों से लड़ता है। इस एक्शन सीन में इमोशन भी हावी है और दर्शकों को यह बात बेहद पसंद आती है।

social media

श्रीवल्ली का पुष्पा के भाई को खरी-खोटी सुनाना

रश्मिका मंदाना को फिल्म में यही सीन मिला है जहां उन्हें एक एक्ट्रेस के रूप में मौका मिला है। पुष्पा अपनी भतीजी को गुंडों से बचाता है इसके बावजूद उसका भाई उसे बातें सुनाता है। यह सुन श्रीवल्ली भड़क जाती है और पुष्पा के भाई को बातें सुनाती है।

social media

एनिमल प्रिंट ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज

Follow Us on :-