कब और कहां देख सकते हैं बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 16 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है।

pic credit : colors instagram

12 फरवरी को इस शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। शो को सलमान होस्ट करने वाले हैं।

ऐसा पहली बार होगा जब फिनाले पांच घंटे तक चलेगा।

शिव ठाकरे, प्रियंका चौधरी, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और शालिन भनोट विनार की रेस में शामिल है।

शो के फिनाले में इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स शिरकत करने वाले हैं।

ग्रैंड फिनाले शाम 7 बजे सा कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा।

इसके अलावा शो को वुट एप और जियो टीवी एप पर भी देख सकते हैं।

शो के विनर को 50 लाख रुपए मिलने थे, लेकिन अलग-अलग टास्क में हारने के बाद यह राशि घट गई है।

शो के विनर को अब ट्रॉफी के साथ 21 लाख 80 हजार रुपए की प्राइम मनी मिलने वाली है।

इसके अलावा विनर को ग्रैंड आई10 निओस कार भी मिलने वाली है।

फर्जी की स्पेशल सक्रीनिंग में पहुंचे बॉलीवुड सितारे

Follow Us on :-