सोनाली फोगाट की मौत को लेकर भाई का दावा

बिग बॉस फेम और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का 23 अगस्त को गोवा के होटल में निधन हो गया था।

photo - sonali phogat instagram

सोनाली के मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। वहीं गोवा पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज की है।

सोनाली के परिवार की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में दो लोगों को आरोपी बनाया गया है।

सोनाली के भाई का दावा है कि संपत्ति हड़पने के लिए और राजनीतिक षड्यंत्र रचते हुए उनकी हत्या की गई है।

बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं।

सोनाली के पति की भी साल 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

सोनाली अपने टिकटॉक वीडियो के कारण अक्सर चर्चा में रहती थीं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स थे।

2008 में सोनाली ने बीजेपी ज्वॉइन की थी। उन्होंने 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।

सोनाली रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में भी नजर आ चुकी हैं। इस शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी।

बेडरूम में हर रात लड़ते हैं शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

Follow Us on :-