सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 की शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन में टीवी जगत के कई सितारों ने एंट्री ली है। इन स्टार्स ने बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए मेकर्स से मोटी फीस वसूली है।
social media
सुंबुल तौकीर
टीवी शो इमली की एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर ने घर में रहने के लिए हर हफ्ते 12 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं। सुंबुल इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं।
social media
अंकित गुप्ता
टीवी एक्टर अंकित गुप्ता को हर हफ्ते 5-6 लाख रुपए बतौर फीस दिए जा रहे हैं।
social media
निमरत कौर अहलूवालिया
छोटी सरदानी फेम निमरत को शो के लिए प्रति सप्ताह 7.5-8 लाख रुपए बतौर फीस दिए जा रहे हैं।
social media
टीना दत्ता
टीवी शो उतरन फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता घर में रहने के लिए 8-9 लाख रुपए प्रति सप्ताह ले रही हैं।
social media
प्रियंका चाहर चौधरी
सीरियल 'उड़ारियां' की एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी ने अपने ऑनस्क्रीन लवर अंकित गुप्ता के साथ शो में एंट्री की है। वह कथित तौर पर प्रति सप्ताह 5 लाख रुपए बतौर फीस चार्ज कर रही हैं।
social media
साजिद खान
साजिद बिग बॉस 16 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट हैं। खबरों के अनुसार उन्हें प्रति सप्ताह लगभग 4-5 लाख रुपए बतौर फीस दिए जा रहे हैं।
social media
मान्या सिंह
पूर्व 'मिस इंडिया' रनर अप मान्या सिंह को प्रति सप्ताह 6-7 लाख रुपए बतौर फीस दिए जा रहे हैं।
social media
सौंदर्या शर्मा
बिग बॉस 16 की सबसे हॉट कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा को कथित तौर पर प्रति सप्ताह 3-4 लाख रुपए बतौर फीस दिए जा रहे हैं।