बचपन में बिपाशा बसु को लेडी गुंडा बुलाते थे दोस्त

बिपाशा बसु ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी।

social media

बचपन में बिपाशा का लुक टॉम बॉय वाला हुआ करता था, जिसकी वजह से दोस्त उन्हें लेडी गुंडा बुलाते थे।

बिपाशा बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थीं। लेकिन मॉडलिंग में आने के बाद वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई।

करियर की शुरुआत में अपने सांवले रंग की वजह से बिपाशा को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

बिपाशा ने साल 2001 में फिल्म अजनबी से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

2002 में रिलीज हुई फिल्म राज से बिपाशा रातों-रात स्टार बन गईं।

फिल्मों के अलावा बिपाशा ने टीवी सीरियल हर सबको लगता है में होस्ट की भूमिका भी निभाई है।

बिपाशा हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

इरफान खान के 10 बेहतरीन डायलॉग

Follow Us on :-