बॉलीवुड सेलेब्स की शानदार लाइफ स्टाइल अक्सर चर्चा में रहती है। वह जितना कमाते हैं उनका अपनी लाइफ स्टाइल को मेंटेंन करने के लिए खर्चा भी करते हैं। हम आपकों बताते हैं सेलेब्स अपने घर के बिजली के बिल पर कितना खर्च करते हैं।
social mediaशाहरुख खान के बंगले मन्नत का बिल हर महीने लगभग 43 लाख रुपए आता है।
social mediaअमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ जलसा नाम के बंगले में रहते है। उनका बिजली का बिल लगभग 22 लाख रुपए महीना आता है।
social mediaआमिर खान के घर का बिजली का बिल 9 लाख रुपए के आसपास आता है।
social mediaदीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह अपने घर के बिजली बिल पर 13-15 लाख रुपए खर्च करते हैं।
social mediaपटोदी खानदान के नवाव सैफ अली खान के घर का बिल 30-32 लाख रुपए आता है।
social mediaसलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट का बिजली का बिल 20-25 लाख रुपए आता है।
social media