रितिक से लेकर दीपिका तक, जानिए फाइटर के लिए किसे मिली कितनी फीस

फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के लिए स्टार कास्ट ने तगड़ी फीस दी गई है।

social media

रितिक रोशन

फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी का किरदार निभा रहे रितिक को 50 करोड़ रुपए बतौर फीस मिले हैं।

social media

दीपिका पादुकोण

फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण ने 15 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

social media

अनिल कपूर

फिल्म में ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह का किरदार निभा रहे अनिल कपूर ने 7 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

social media

करण सिंह ग्रोवर

रिपोर्ट के अनुसार स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल का किरदार निभाने के लिए करण ने 2 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

social media

अक्षय ओबेरॉय

स्क्वाड्रन लीडर 'बशीर खान' का किरदार निभा रहे अक्षय को 1 करोड़ रुपए मिले हैं।

social media

संजीदा शेख

फाइटर के लिए संजीदा शेख को 50 लाख रुपए बतौर फीस मिले हैं।

social media

बिग बजट है फाइटर

वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर द्वारा निर्मित फाइटर को 250 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया गया है।

social media

इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज

Follow Us on :-