बॉलीवुड में देओल परिवार का अपना अलग ही दबदबा है। इस परिवार की तीसरी पीढ़ी भी इंडस्ट्री में कदम रख चुकी है।
social mediaदेओल परिवार में सबसे पहले धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से इंडस्ट्री में कदम रखा था।
social mediaधर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी ने 1983 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री की थी।
social mediaधर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी ने 1995 में फिल्म बरसात से बतौर एक्टर बॉलीवुड में कदम रखा था।
social mediaधर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने साल 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
social mediaधर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल ने 2005 में फिल्म सोचा ना था से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
social mediaदेओल परिवार की तीसरी पीढ़ी धर्मेंद्र के पोते करण ने साल 2019 में पल पल दिल के पास से इंडस्ट्री में कदम रखा था।
social mediaसनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल फिल्म दोनों से जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं।
social mediaधर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने साल 1968 में फिल्म सपनों का सौदागार से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू किया था।
social media