रेखा के बारे में 10 रोचक जानकारियां
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा का जन्म 1954 में मद्रास में हुआ था।
social media
रेखा के पिता जैमिनी गणेशन अभिनेता और मां पुष्पावली जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री थीं।
जन्म के बाद रेखा का नाम भानुमति रेखा रखा गया था।
रेखा को एक्टिंग में रूचि नहीं थी लेकिन बिगड़े हुए आर्थिक हालातों के चलते उन्हें स्कूल छोड़ एक्टिंग करना पड़ी।
रेखा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकर 1966 में तेलुगु फिल्म रंगुला रतनम से की थी।
बतौर अभिनेत्री रेखा नेअपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म गोदाली सीआईडी 999 से की।
हिंदी फिल्मों में रेखा ने अनजाना सफर फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की।
करियर के शुरुआती दौर में रेखा को साउथ की बी और सी-ग्रेड की फिल्मों में भी काम करना पड़ा।
अपने करियर में रेखा ने करीब 175 फिल्मों में काम किया है।
रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। लेकिन कुछ महीनों बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी।
bollywood
स्वरा भास्कर ने किया फिलिस्तीन का सपोर्ट
Follow Us on :-
स्वरा भास्कर ने किया फिलिस्तीन का सपोर्ट