जया प्रदा को पहली फीस के तौर पर मिले थे केवल 10 रुपए
आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में जन्मी जया प्रदा का असली नाम ललिता रानी हैं।
social media
जया प्रदा ने महज 13 साल की उम्र में ही सिनेमा जगत में कदम रख दिया था।
जया के फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'भूमिकोसम' से हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें केवल 10 रुपए मिले थे।
जया प्रदा ने साल 1979 में फिल्म 'सरगम' से बॉलीवुड मे कदम रखा।
जया ने 1986 में तीन बच्चों के पिता श्रीकांत नाहटा से शादी रचाई थी।
जया का नाम 80 के दशक में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शामिल था।
जया ने 1994 में तेलुगू देशम पार्टी में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा था।
साल 2009 में जया बीजेपी में शामिल हो गईं और रामपुर सीट से चुनाव जीतकर सांसद बनीं।
जया ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है।
bollywood
इंडियन आइडल 13 विनर ऋषि सिंह गुरुद्वारे और मंदिर में गाते थे भजन
Follow Us on :-
इंडियन आइडल 13 विनर ऋषि सिंह गुरुद्वारे और मंदिर में गाते थे भजन