आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं रुबीना दिलैक
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को 'बिग बॉस 14' जीतने के बाद जबरदस्त लोकप्रियता मिली है।
rubina dilaik instagram
शिमला में जन्मी रूबीना दिलैक ने शिमला पब्लिक स्कूल और सेंट बेडेज़ कॉलेज से पढ़ाई की है।
रुबीना को शुरू से मॉडलिंग और डांसिंग में काफी ज्यादा इंटरेस्ट था।
रुबीना ने साल 2006 में मिस शिमला और 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट का खिताब अपने नाम किया था।
रुबीना कॉलेज के दिनों में डिबेट कॉम्पीटीशिन में नेशनल लेवल की चैंपियन भी रह चुकी हैं।
रुबीना एक आईएएस अफसर बनना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी की थी।
एग्जाम के दौरान ही रुबीना का सीरियल 'छोटी बहू' में सिलेक्शन हो गया और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
रुबीना ने सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह, देवों के देव महादेव और तू आशिकी जैसे कई शो में काम किया है।
रुबीना दिलैक फिल्म अर्ध से बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं।
bollywood
कृति सेनन ने परिवार के साथ मनाया बेस्ट एक्ट्रेस बनने का जश्न
Follow Us on :-
कृति सेनन ने परिवार के साथ मनाया बेस्ट एक्ट्रेस बनने का जश्न