आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मुहिम ने फिल्म के कलेक्शन पर गहरा असर डाला।
आमिर खान बड़े स्टार हैं और उनकी फिल्में अच्छी हो या बुरी, बॉक्स ऑफिस पर हमेशा बेहतरीन शुरुआत लेती आई है।
उनकी पिछली रिलीज 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' जिसे क्रिटिक्स ने बकवास फिल्म करार दिया था पहले दिन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था।
लाल सिंह चड्ढा राखी की छुट्टी के बावजूद पहले दिन मात्र 11.70 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई।
इतने कम कलेक्शन से स्पष्ट हो जाता है कि ज्यादातर लोगों ने ठान लिया था कि वे यह फिल्म नहीं देखेंगे जिसका असर साफ नजर आया।
आमतौर पर बड़े सितारों की फिल्में खराब होने के बावजूद पहले तीन दिन शानदार व्यवसाय करती हैं, लेकिन लाल सिंह चड्ढा ऐसा नहीं कर पाई।
यदि बहिष्कार की मुहिम जोर नहीं पकड़ती और फिल्म की रिपोर्ट नकारात्मक होने के बावजूद भी लाल सिंह चड्ढा का लाइफ टाइम व्यवसाय 170 करोड़ के आसपास होता।
बायकॉट करने की वजह से आमिर की फिल्म की हवा निकल गई और फिल्म को 120 से 130 करोड़ का नुकसान बॉक्स ऑफिस पर झेलना पड़ा।