रितिक रोशन कई बार जीत चुके हैं आईफा बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

रितिक रोशन ने हाल में 'विक्रम वेधा' में अपने किरदार 'वेधा' के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता। रितिक को इससे पहले भी आईफा अवॉर्ड सेरेमनी में कई बार बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया हैं।

social media

कहो ना प्यार है

रितिक ने अपनी डेब्यू फिल्म से धूम मचा दी। फिल्म में अपने किरदार के लिए रितिक बेस्ट डेब्यू मेल के साथ बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेने वाले पहले एक्टर बनें।

social media

कोई मिल गया

इस फिल्म में अपने किरदार के लिए रितिक ने बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) का अवॉर्ड अपने नाम किया।

social media

कृष

बॉलीवुड के पहले और सबसे पसंदीदा सुपरहीरो बनकर, रितिक रोशन ने कृष की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म के लिए भी रितिक ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता।

social media

धूम 2

धूम 2 में एक मास्टर चोर के रूप में अपनी भूमिका के लिए रितिक ने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता।

social media

जोधा अकबर

इस फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए रितिक को एक बार फिर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया।

social media

गुजारिश

रितिक रोशन को गुजारिश में अपने सूक्ष्म और दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) और कई नॉमिनेशन्स मिले।

social media

अग्निपथ

फिल्म में अपने रोल में जान फूंकने के लिए कुछ आलोचकों ने उन्हें ओरिजिनल से भी बेहतर बताया। अग्निपथ ने रितिक को बेस्ट एक्टर इन ड्रामा का अवॉर्ड जिताया।

social media

सुपर 30

रितिक रोशन ने सुपर 30 में अपने प्रदर्शन के लिए भी 'बेस्ट एक्टर' का अवॉर्ड जीता।

social media

जू्न 2023 में रिलीज होगी ये फिल्में

Follow Us on :-