IIFA Awards 2023 : रितिक रोशन ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
आईफा अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन हाल ही में अबू धाबी में किया गया। इवेंट में रितिक रोशन के धमाकेदार प्रदर्शन ने फिर लोगों को इम्प्रेस कर दिया।
social media
इस अवॉर्ड नाइट पर रितिक को उनकी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'विक्रम वेधा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया जोकि वेधा के उनके किरदार के लिए उन्होंने जीता हैं।
social media
इस जीत के लिए रितिक रोशन ने खूब वाहवाही बटोरी हैं। कुछ लोग तो 'वेधा' को उनके करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस मानते है।
social media
इस अवॉर्ड को लेते समय रितिक ने शेयर किया, वेधा ने मेरे अंदर एक ऐसे पागलपन को उजागर करने में मदद की, जिसे मैं नहीं जानता था।
social media
रितिक रोशन ने न सिर्फ 'वेधा' की भूमिका निभाई थी, बल्कि किरदार के हर तत्व और उसकी बारीकियों को पूरी तरह से अपने अंदर आत्मसात कर 'वेधा' को जिया था।
social media
'वेधा' को असल रूप देने के लिए रितिक ने कड़ी मेहनत की थी। वेधा के लिए एक्टर ने वॉइस ट्रेनिंग से लेकर जिबरिश बोलने, डायलॉग्स की रिहर्सल तक हर चीज में हिस्सा लिया।
social media
अपने इस किरदार के लिए रितिक को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से प्यार और तारीफ मिली। कह सकते है जब मजबूत प्रदर्शन की बात आती है, तो कोई भी इसे उस तरह से नहीं कर सकता जैसा कि रितिक करते है।