अक्षय की मूवी कठपुतली क्या है देखने लायक

कठपुतली में अक्षय कुमाऱ रकुल प्रीत सिंह, सरगुन मेहता लीड रोल में हैं। यह तमिल फिल्म रत्सासन का हिंदी रीमेक है।

कठपुतली की कहानी

कठपुतली एक ऐसे इंसान की कहानी है जिसने सीरियल किलर पर कहानी लिखी है और बाद में पुलिस में भर्ती होकर सीरियल किलर को ढूंढ रहा है।

कमजोर राइटिंग

कठपुतली का राइटिंग डिपार्टमेंट कमजोर है। स्क्रीनप्ले में कई ऐसी बातें हैं जो दर्शकों को बिलकुल भी नहीं पचती।

न टेंशन और न थ्रिल

किलर को ढूंढने का जो ट्रैक है उसमें न तनाव है और न ही थ्रिल। किलर ऐसा क्यों कर रहा है, इस राज से परदा उठाया जाता है तो कोई रोमांच पैदा नहीं होता।

बेमतलब के सीन

ऊपर से फिल्म में रोमांस, गाना और फैमिली ड्रामा वाले दृश्य भी डाल दिए गए हैं जो बिलकुल फिट नहीं लगते।

निर्देशक का काम भी औसत

रंजीत एम. तिवारी का निर्देशन औसत दर्जे का है। ड्रामे को वे मनोरंजक नहीं बना पाए।

अक्षय नहीं कर पाए प्रभावित

अक्षय कुमार का काम औसत है। रकुल को प्रभावी सीन नहीं मिले। सरगुन मेहता और चंद्रचूड़ सिंह अपने किरदारों में मिसफिट नजर आए।

1.5 स्टार

कुल मिलाकर कठपुतली ऐसी थ्रिलर मूवी है जिसमें बिलकुल थ्रिल नहीं है। कठपुतली को 1.5 स्टार।

शक्ति कपूर के बारे में रोचक जानकारियां

Follow Us on :-