पलक तिवारी ने कर दी बहुत बड़ी गलती
पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू किया है।
palak tiwari instagram
सूत्र बताते हैं कि जब सलमान खान की फिल्म पलक को ऑफर हुई तो वे इसे स्वीकारना नहीं चाहती थीं।
पलक जानती थीं कि फिल्म की हीरोइन पूजा हेगड़े हैं और उन्हें सलमान के भाइयों की गर्लफ्रेंड्स में से एक बनना है।
जाहिर सी बात है कि रोल बहुत छोटा और महत्वपूर्ण नहीं होगा और पलक का डर सही साबित हुआ।
पलक के फैंस ने जब किसी का भाई किसी की जान देखी तो उन्हें बेहद निराशा हुई।
पलक को फिल्म में मुश्किल से दो-तीन डायलॉग्स पलक को मिले होंगे वो भी ऐसे, जिसका फिल्म में कोई महत्व नहीं।
पलक को एक भी ऐसा सीन नहीं मिला जिसमें वह अपनी एक्टिंग स्किल्स का प्रदर्शन कर सके।
ऐसी फिल्म से शुरुआत कर पलक ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं बल्कि कुल्हाड़ी पर पैर मार दिया है।
पलक चाहती तो बड़े बजट की फिल्म न सही, लेकिन लीड रोल के जरिये अपनी शुरुआत कर सकती थीं।
पलक यदि नहीं चाहती थीं तो आखिर उन्होंने यह फिल्म की ही क्यों? पहला जवाब तो सलमान खान है।
सलमान बॉलीवुड का बहुत बड़ा नाम हैं। उन्हें नहीं कैसे कहा जा सकता था?
bollywood
ऐश्वर्या राय के ट्रेडिशनल लुक ने जीता फैंस का दिल
Follow Us on :-
ऐश्वर्या राय के ट्रेडिशनल लुक ने जीता फैंस का दिल