शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। आइए देखें किस एक्टर को कितनी फीस मिली है।
social mediaखबरों की मानें तो शाहरुख खान ने जवान के लिए 100 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस ली है।
social mediaनयनतारा जवान से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं और कथित तौर पर उन्हें 11 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
social mediaरिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय सेतुपति ने फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए 21 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस ली है।
social mediaरिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियामणि को फिल्म में अहम भूमिका के लिए 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
social mediaकथित तौर पर सान्या मल्होत्रा को फिल्म के लिए पारिश्रमिक के रूप में 1 करोड़ मिले हैं।
social mediaरिपोर्ट्स के मुताबिक, जवान में अपने रोल के लिए सुनील ग्रोवर ने 75 लाख रुपए दिए गए हैं।
social mediaरिपोर्ट्स में कहा गया है कि दीपिका पादुकोण ने अपने कैमियो के लिए ज्यादा रकम चार्ज की है लेकिन आंकड़ों का खुलासा नहीं किया गया है।
social media