कैटरीना से लेकर करीना तक, इन एक्ट्रेस ने फॉलो की थी क्रैश डाइट

बोनी कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि श्रीदेवी खुद को शेप में रखने के लिए क्रैश डाइट करती थीं।

social media

बोनी ने बताया कि जब श्रीदेवी के संग हादसा हुआ वह क्रैश डाइट पर थीं।

श्रीदेवी के अलावा बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस क्रैश डाइट फॉलो करती हैं, इससे वजन काफी तेजी से कम होता है।

करीना कपूर

एक्ट्रेस ने फिल्म टशन में जीरो साइज फिगर के लिए क्रैश डाइटिंग का सहारा लिया था। करीना कुछ दिनों के लिए सिर्फ जूस के सहारे रही थीं।

social media

कैटरीना कैफ

कैटरीना ने शीला की जवानी गाने के लिए अपनी बॉडी पर खूब मेहनत की थी। उन्होंने स्लीन दिखने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी।

social media

निया शर्मा

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने परफेक्ट फिगर के लिए क्रैश डाइट का सहारा लिया था। इस वजह से वह सेट पर कई बार बेहोश तक हो गईं।

social media

मिष्टी मुखर्जी

बंगाली एक्ट्रेस मिष्टी की मौत कीटो डाइट की वजह से हो गई थीं। इस डाइट की वजह से एक्ट्रेस की किडनी फेल हो गई थी।

social media

शहनाज गिल

बिग बॉस 13 के बाद शहनाज ने अचानक अपना वजन कम करके सबकों चौंका दिया था। इसके लिए एक्ट्रेस ने स्ट्रिक डाइट फॉलो की थी।

social media

क्या श्रीदेवी शादी से पहले हो गई थीं प्रेग्नेंट

Follow Us on :-