बोनी कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि श्रीदेवी खुद को शेप में रखने के लिए क्रैश डाइट करती थीं।
social mediaएक्ट्रेस ने फिल्म टशन में जीरो साइज फिगर के लिए क्रैश डाइटिंग का सहारा लिया था। करीना कुछ दिनों के लिए सिर्फ जूस के सहारे रही थीं।
social mediaकैटरीना ने शीला की जवानी गाने के लिए अपनी बॉडी पर खूब मेहनत की थी। उन्होंने स्लीन दिखने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी।
social mediaटीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने परफेक्ट फिगर के लिए क्रैश डाइट का सहारा लिया था। इस वजह से वह सेट पर कई बार बेहोश तक हो गईं।
social mediaबंगाली एक्ट्रेस मिष्टी की मौत कीटो डाइट की वजह से हो गई थीं। इस डाइट की वजह से एक्ट्रेस की किडनी फेल हो गई थी।
social mediaबिग बॉस 13 के बाद शहनाज ने अचानक अपना वजन कम करके सबकों चौंका दिया था। इसके लिए एक्ट्रेस ने स्ट्रिक डाइट फॉलो की थी।
social media