श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर जल्द ही 'द आर्चीज' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
हाल ही में इस फिल्म का स्पेशल प्रीमियर आयोजित किया गया, जिसमें खुशी अपनी मां का पुराना गाउन पहने दिखीं।
खुशी कपूर ने अपनी दिवंगत मां के इस गाउन में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।
इस स्ट्रैपलेस बेज गाउन में खुशी कपूर बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
खुशी ने चोकर नेकलेस, कानों में झुमके, सेंटर पार्टेड स्लीन बन और ग्लॉसी मेकअप के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया।
तस्वीरों में खुशी ग्लैमरस अवतार में पोज देती दिख रही हैं।
खुशी कपूर ने कैप्शन में लिखा, The most special night with the most special pieces of you
श्रीदेवी ने यह गाउन साल 2013 में आइफा रेड कार्पेट के दौरान पहना था।
bollywood
शीशे के सामने खड़े होकर करीना ने दिए बोल्ड पोज
Follow Us on :-
शीशे के सामने खड़े होकर करीना ने दिए बोल्ड पोज