मल्टीकलर सूट में निक्की तंबोली का दिलकश अंदाज

बिग बॉस फेम निक्की तंबोली अपने फैशन सेंस से इंटरनेट पर छाई रहती हैं।

social media

चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न निक्की हर आउटफिट में बेहद कमाल की लगती हैं।

निक्की ने इस बार मल्टीकलर लहंगा स्टाइल आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर की है।

निक्की मल्टी कलर स्लीवलेस कुर्ता और पलाजो स्टाइल पायजामा में बेहद खूबसूरत लग रह हैं।

इस सूट के साथ निक्की ने पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया है।

निक्की ने ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है।

निक्की अपना परफेक्ट फिगर और क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, जुल्फ खुली रखती है वो, दिल बांधने के लिए…

लिफ्ट के अंदर पलक तिवारी ने दिखाया अपना सिजलिंग अंदाज

Follow Us on :-