बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि हाल ही में कॉफी विद करण 8 में नजर आए।
इस शो में ओरी ने करण जौहर संग कॉफी पीते हुए कई मजेदार खुलासे किए।
ओरी ने अपने कार्बन कॉपीज और अपनी डेटिंग को लेकर कई हैरान करने वाली बातें बताई।
ओरी ने बताया है वह एक साथ 5 लड़कियों को डेट कर रहे हैं। उनके बड़े सीक्रेट में से एक उनकी 3 कार्बन कॉपी हैं।
जब करण ने उनसे पूछा, आपने बताया कि आपकी कार्बन कॉपी हैं, क्या आपकी तरह दिखने वाले कई और भी हैं?
ओरी ने कहा, तो आपने अभी अभी एक स्टेटमेंट दिया कि ओरी यहां है, ओरी वहां है, वह हर तरफ है, मैं हर जगह हूं।
मैं हर जगह हूं और ओरी को हर जगह देखकर मुझे काफी गर्व होता है।
ओरी ने कहा, हमारे कई कार्बन कॉपी हैं जो इवेंट में तब तक बने रहते हैं जब तक मैं वहां पहुंच न जाऊं।
ओरी की तरह दिखने वाला किसी इवेंट में होगा और आपको पहले 20 मिनट तक यही लगेगा कि वो मैं हूं।
ओरी ने कहा, हम सभी एक ही तरह के कपड़ों में होते हैं, हमारे लुक एक जैसे होते हैं।
वे कुछ बात नहीं करते क्योंकि जैसे ही उन्होंने बात की तो सब साफ हो जाएगा।
bollywood
प्रियंका नहीं भूलीं संस्कार, बेटी के जन्मदिन पर पहुंचीं मंदिर
Follow Us on :-
प्रियंका नहीं भूलीं संस्कार, बेटी के जन्मदिन पर पहुंचीं मंदिर