पठान ने इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है।
अब सवाल उठ रहा है कि क्या पठान का भी सीक्वल बनेगा?
पठान के मेकर्स ने फिल्म का अंत कुछ इस तरह किया है कि इस बात का इशारा मिलता है।
फिल्म का विलेन जिम खाई में गिर जाता है।
सवाल उठता है कि क्या वह जिंदा है क्योंकि उसकी लाश नजर नहीं आती।
साथ ही पठान को उसके सीनियर ऑफिसर बोलते हैं कि अभी काम खत्म नहीं हुआ है और दूसरे मिशन पर जाना है।
ये बातें इशारा करती हैं कि पठान का दूसरा भाग बन सकता है।
चूंकि पठान हिट हो चुकी है तो मुमकिन है कि अब पठान का दूसरा भाग बनाया जाए जिसमें पठान नए मिशन पर जाता हुआ दिखाई देगा।
bollywood
पठान रिव्यू: शाहरुख दीपिका की फिल्म देखने लायक है या नहीं
Follow Us on :-
पठान रिव्यू: शाहरुख दीपिका की फिल्म देखने लायक है या नहीं