पठान ट्रेलर रिव्यू

पठान का ट्रेलर देख पूरी कहानी समझ आ जाती है। एक टेररिस्ट गैंग भारत पर हमला करना चाहती है और उससे निपटने की जवाबदारी शाहरुख-दीपिका पर है।

कहानी सामान्य

कहानी सामान्य लग रही है और खेल इस बात पर टिका है कि कैसे शाहरुख इस काम को अंजाम देते हैं।

एक्शन और ग्लैमर

कहानी में जोरदार एक्शन और ग्लैमर का तड़का लगाया है जो लुभावना है। एक्शन सीन जोरदार लग रहे हैं।

जमीन से लेकर आसमान तक

जमीन से लेकर आसमान तक, सड़क से लेकर बर्फीले पहाड़ों तक जॉन और शाहरुख चोर-पुलिस का खेल खेलते हुए दिखाई दिए हैं।

प्लेन से बाइक तक

हवाई जहाज, हेलिकाप्टर, कार, बाइक पर एक-दूसरे का पीछा करते नजर आए हैं।

बहाया है पैसा

ट्रेलर देख पता चलता है कि निर्माता ने फिल्म पर जमकर पैसा बहाया है। कलाकार गुड लुकिंग नजर आ रहे हैं।

सिद्धार्थ की कमजोरी

सिद्धार्थ आनंद स्क्रिप्ट में वे थोड़ी मार खा जाते हैं, पठान में इस कमजोरी पर उन्होंने कितना काबू किया है यह जानना दिलचस्प रहेगा।

धमाकेदार ट्रेलर

बहरहाल, एक्शन फिल्म का जैसा धमाकेदार ट्रेलर होना चाहिए उस कसौटी पर पठान का ट्रेलर खरा उतरता है।

जाह्नवी कपूर चलीं साउथ, फीस सुन रह जाएंगे हैरान

Follow Us on :-