बॉलीवुड में पूनम ढिल्लो ने अपनी दिलकश अदाओं से वर्षों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया लेकिन कम ही लोगों को पता है कि वे डॉक्टर बनना चाहती थीं।
पूनम का जन्म 18 अप्रैल 1962 को कानपुर में हुआ। उनके पिता अमरीक सिंह भारतीय वायुसेना में थे।
वर्ष 1977 में पूनम को अखिल भारतीय सौन्दर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिला जिसमें वे पहले स्थान पर रहीं।
इस बीच पूनम के सौन्दर्य से प्रभावित होकर निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म 'त्रिशूल' में उनसे काम करने की पेशकश की। पूनम के परिजनों ने इस शर्त पर काम करने की इजाजत दी कि वे स्कूल की छुट्टियों के दौरान ही फिल्मों में अभिनय करेंगी।
'त्रिशूल' के सुपरहिट पूनम ने कई फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा दिए क्योंकि वे अभिनेत्री नहीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थीं। लेकिन किस्मत में हीरोइन बनना ही लिखा था।
'नूरी' की सफलता के बाद पूनम ने यह निश्चय किया कि वे फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाएंगी। उन्होंने कई सफल फिल्मों में बड़े सितारों के साथ काम किया।
वर्ष 1988 में पूनम ने निर्माता अशोक ठकारिया के साथ शादी कर ली।
फिल्मों से दूरी बनाने के बाद पूनम ने बिग बॉस के तीसरे सीजन में हिस्सा लिया था।