बाप ऑफ ऑल फिल्म्स : खलनायक हो या हीरो, मचा देंगे गदर
सनी देओल, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ एक एक्शन फिल्म में पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।
social media
इस फिल्म के टाइटल की घोषणा अभी नहीं हुई है। फिलहाल फिल्म को बाप ऑफ ऑल फिल्म्स नाम से प्रमोट किया जा रहा है।
फिल्म से संजय, सनी, मिथुन और जैकी के किरदारों के नाम और लुक रिवील कर दिए गए है।
फिल्म में संजय दत्त के किरदार का नाम 'बल्लू' है। खलनायक में भी उनके किरदार का यही नाम था।
सनी देओल के किरदार का नाम 'अर्जुन' है। फिल्म गदर में भी सनी के किरदार का नाम यही था।
फिल्म में जैकी श्रॉफ के किरदार का नाम 'जयकिशन' है। हीरो में भी उनके के किरदार का नाम जयकिशन था।
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के किरदार का नाम 'येड़ा भगत' है।
इन पोस्टर्स के साथ कैप्शन में लिखा है, खलनायक हो या हीरो, माच देंगे गदर। कोई शक!
bollywood
जान्हवी कपूर ने बताया क्यों पोस्ट करती हैं हॉट इमेजेस
Follow Us on :-
जान्हवी कपूर ने बताया क्यों पोस्ट करती हैं हॉट इमेजेस