रकुल प्रीत-जैकी भगनानी गोवा की इस लग्जरी होटल में करेंगे शादी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी 2024 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
social media
रकुल और जैकी अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में गोवा में शादी करेंगे।
अब कपल के वेडिंग वेन्यू का भी खुलासा हो गया है। दोनों साउथ गोवा के आलीशान होटल आईटीसी ग्रैंड में शादी करेंगे।
खबरों के अनुसार कपल के एक करीबी ने बताया, दोनों ने गोवा के आईटीसी ग्रैंड को चुना है। गोवा के शांत माहौल में बसी विशाल प्रॉपर्टी, उनके सारे सेलिब्रेशन्स के लिए परफेक्ट है।
मेहमानों को रकुल और जैकी की शादी के फंक्शन और शादी के लिए कलर की थीम के बारे में भी बता दिया गया है।
रकुल और जैकी की शादी के फंक्शन 20 फरवरी से गोवा में शुरू हो जाएंगे। 21 फरवरी को कपल सात फेरे लेगा।
शादी के बाद कपल का हनीमून की कोई प्लानिंग नहीं है, क्योंकि दोनों शादी के तुरंत बाद काम पर वापस आ जाएंगे।
रकुल और जैकी ने पहले विदेश में शादी करने का प्लान किया था। बाद में कपल ने भारत में ही समंदर किनारे शादी रचाने का फैसला किया।