अमिताभ-शाहरुख-रणवीर: कौन है बेस्ट डॉन?
अमिताभ बच्चन अभिनीत डॉन 1978 में रिलीज हुई थी।
social media
सलीम जावेद लिखी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
अमिताभ बच्चन को डॉन के किरदार में खूब पसंद किया गया था।
जावेद अख्तर के बेटे फरहान ने 2006 में डॉन को शाहरुख खान के साथ रीबूट किया।
शाहरुख और अमिताभ का डॉन के किरदार को लेकर खूब तुलना हुई।
2011 में डॉन 2 एक बार फिर शाहरुख खान को लेकर बनाई गई जो औसत सफल रही।
अब डॉन को नए सिरे से फिर फरहान खान बना रहे हैं और रणवीर सिंह को उन्होंने सिलेक्ट किया है।
अमिताभ और शाहरुख खान की लीगेसी की रणवीर किस तरह से आगे बढ़ाते हैं ये देखना दिलचस्प रहेगा।
bollywood
शर्लिन चोपड़ा ने रखी राहुल गांधी संग शादी करने के लिए यह शर्त
Follow Us on :-
शर्लिन चोपड़ा ने रखी राहुल गांधी संग शादी करने के लिए यह शर्त