किसी का भाई किसी की जान की कहानी : फैमिली ड्रामे में सलमान का एक्शन

ईद 2023 पर सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान लेकर आ रहे हैं।

social media

फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाब, भूमिका चावला और कई कलाकार नजर आने वाले हैं।

पलक तिवारी और शहनाज गिल इस फिल्म से अपना करियर फिल्मों में शुरू करने जा रही हैं।

फिल्म के ट्रेलर में यह एक पारिवारिक फिल्म की झलक देती है, जिसमें ड्रामा और एक्शन भी भरपूर है।

भाईजान (सलमान खान) अपने भाइयों के साथ खुश है। कोई पंगा होता है तो वह हाथ उठाने में जरा देर नहीं करता।

भाग्या गुंडामनेनी (पूजा हेगड़े) से भाईजान को प्यार हो जाता है। भाग्या के कारण वह हिंसा छोड़ देता है।

जब भाईजान को पता चलता है कि भाग्या का परिवार खतरे में है तब वह अपने इस नए परिवार को बचाने में जुट जाता है।

फिल्म में इंटेंस ड्रामा और सलमान के एक्शन पर खासा फोकस किया गया है।

किसी का भाई किसी की जान को मुंबई, हैदराबाद और लद्दाख में फिल्माया गया है।

फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।

मौनी रॉय ने समंदर के बीच दिखाई अपनी हॉट अदाएं

Follow Us on :-