भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी : द डायमंड बाजार में कई स्टार नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं किस स्टार ने कितनी फीस वसूली है।
social mediaसीरीज में सोनाक्षी सिन्हा फरीदन का किरदार निभा रही है। वह इस सीरीज की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। उन्हें 2 करोड़ रुपए मिले हैं।
social mediaसीरीज में लज्जो का किरदार निभा रहीं ऋचा चड्ढा को 1 करोड़ रुपए फीस मिले हैं।
social mediaहीरामंडी में मल्लिका जान का किरदार निभा रही मनीषा कोइराला को 1 करोड़ रुपए बतौर फीस मिले हैं।
social mediaसीरीज में बिब्बोजान का किरदार निभा रहीं अदिति राव हैदरी को 1 से 1.5 करोड़ मिले हैं।
social mediaसंजीदा शेख सीरीज में वहीदा के किरदार में हैं। इस वेब सीरीज के लिए उन्हें 40 लाख रुपए बतौर फीस मिले हैं।
social mediaभंसाली की भांजी शर्मिन सहगल इ सीरीज में आलमजेब का किरदार निभा रही हैं। उन्हें बतौर फीस 35 लाख रुपए मिले हैं।
social mediaहीरामंडी में फरदीन खान वली मोहम्मद के किरदार में दिखेंगे। उन्हें 75 लाख रुपए बतौर फीस मिले हैं।
social media