अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का 9 मार्च को निधन हो गया और वे अपने पीछे यादें छोड़ गए।
जब सतीश कौशिक फिल्म पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तब का एक किस्सा है।
निर्देशक श्याम बेनेगल के ऑफिस के पास से सतीश गुजर रहे थे और उन्होंने बेनेगल से मिलने की सोची।
बेनेगल से उन्होंने फिल्म के लिए काम मांगा तो बेनेगल ने कहा कि अपनी फोटो दे दो।
सतीश के पास तब खुद की फोटो भी नहीं थी। वे बीमार थे और एक्सरे करवा कर लौट रहे थे।
सतीश ने अपना एक्सरे दे दिया और श्याम बेनेगल को कहा कि अंदर से मैं बहुत हैंडसम हूं।
सतीश की इस हाजिर जवाबी पर श्याम बेनेगल खूब हंसे।
उन्होंने सतीश से कहा कि ठीक है मैं तुम्हें अपनी फिल्म के लिए साइन करता हूं।
bollywood
बॉलीवुड स्टार्स ने होली पर मचाई धूम, सिद्धार्थ-कियारा की पहली होली
Follow Us on :-
बॉलीवुड स्टार्स ने होली पर मचाई धूम, सिद्धार्थ-कियारा की पहली होली