Ask SRK : शाहरुख खान और फैंस के बीच मजेदार सवाल-जवाब

शाहरुख खान ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने 31 साल भी पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर शाहरुख ने अपने फैंस के लिए ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए।

social media

सवाल- सर जवान के दिन पट्टी बांध के थिएटर जाना है क्या?

नहीं बेटा, जवान के दिन जवानी के जोश में थिएटर पे जाना है।

social media

सवाल- आपके लिए, इन 31 वर्षों में आपकी सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धि कौन सी है?

अनेक बार अनेक लोगों का मनोरंजन करने में सक्षम होना। इतना ही।

social media

सवाल- साथ में सिगरेट पीने चलोगे क्या शाहरुख सर?

मैं अपनी बुरी आदतें अकेले ही करता हूं।

social media

सवाल- सर मेरे एक दोस्त को जवान में एक रोल चाहिए, उसके लिए मुझे क्या करना पड़ेगा?

प्यार से दोस्त को समझाना पड़ेगा की ऐसा नहीं होगा।

social media

सवाल- सर 57 की उम्र में इतने सारे एक्शन स्टंट करने का राज?

बहुत पेनकिलर खाना पड़ते है भाई।

social media

सवाल- सर छैया छैया गाने पर अमेरिका के वाइट हाउस में मोदी जी का स्वागत किया। आप इस बारे में क्या कहना चाहते हैं?

काश मैं इस पर डांस करने के लिए वहां होता, लेकिन मुझे लगता है कि वे ट्रेन को अंदर नहीं ले जाने देते हैं।

social media

सवाल- आपके जैसी चमकती त्वचा और घने बालो के लिए क्या करना पडेगा?

प्यार के नुर में नहाना पड़ेगा।

social media

कियारा आडवाणी का बार्बी लुक हुआ वायरल

Follow Us on :-