शाहरुख खान ने बेटे आर्यन से की खास डिमांड, मिला यह जवाब

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान लाइम लाइट और अटेंशन दूर ही रहना पसंद करते हैं।

photo credit - aryan khan instagram

ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन ने पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

photo credit - aryan khan instagram

आर्यन ने अपनी बहन सुहाना और भाई अबराम के साथ तस्वीरें शेयर की है। इस तस्वीर में तीनों भाई बहन के बीच खूबसूरत बॉन्ड नजर आ रहा है।

photo credit - aryan khan instagram

एक अन्य तस्वीर में आर्यन अपने छोटे भाई अबराम के साथ दिख रहे हैं।

photo credit - aryan khan instagram

इन तस्वीरों को देख शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन से एक डिमांड कर डाली है। उन्होंने कमेंट किया, 'मेरे पास ये तस्वीरें क्यों नहीं हैं। ये तस्वीरें मुझे अभी दो।'

photo credit - aryan khan instagram

आर्यन ने पिता को मजेदार जवाब देते हुए लिखा, अगली बार जब मैं पोस्ट करूंगा तो मैं उन्हें आपके पास भेजूंगा, शायद कुछ सालों बाद।

photo credit - aryan khan instagram

आर्यन खान को पिछले साल मुंबई-गोवा क्रूज पर कथित तौर पर ड्रग पार्टी करने के आरोप में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। वह करीब 1 महीने तक आर्थर रोड जेल में बंद रहे थे।

photo credit - aryan khan instagram

हाल ही में एनसीबी ने इस मामले की चार्जशीट दायर की थी, जिसमें आर्यन खान का नाम नहीं था और उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी।

photo credit - aryan khan instagram

सनी लियोनी को है यह बुरी आदत

Follow Us on :-