मॉडलिंग के लिए शहनाज गिल ने छोड़ दिया था घर

पंजाब की कैटरीना के नाम मशहूर शहनाज गिल 27 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।

shehnaaz gill instagram

शहनाज ने बिग बॉस 13 में अपने चुलबुले अंदाज से सभी का दिल जीता और जबरदस्त लोकप्रियता पाई।

शहनाज को बचपन से ही अभिनय का शौक था, जिसके कारण उन्होंने छोटी उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था।

21 साल की उम्र में जब शहनाज ने मॉडलिंग शुरू की, तो परिवार इसके खिलाफ था।

जब शहनाज के परिवार वाले उन पर शादी का दबाव बनाने लगे, तो उन्होंने अपना घर छोड़ दिया।

शहनाज ने साल 2015 में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो 'शिव दी किताब' से की थी।

इसके बाद शहनाज माझे दी जट्टी, पिंड दियां कुड़ियां जैसे कई म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनीं।

शहनाज ने पंजाबी फिल्म सत श्री अकाल, काला-शा-काला, और ढाका जैसी फिल्मों में भी काम किया।

शहनाज ने 2023 में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में कदम रखा है।

बॉलीवुड हसीनाओं ने बिखेरा दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स में हुस्न का जलवा

Follow Us on :-