शिल्पा शिंदे ने ऐन मौके पर तोड़ दी थी शादी, 46 की उम्र में भी हैं कुंआरी

भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाबी का किरदार निभाकर फेमस हुईं शिल्पा शिंदे 46 साल की उम्र में भी कुंआरी हैं।

social media

शिल्पा आज भी भले ही सिंगल हों, लेकिन किसी वक्त में उनकी शादी होने वाली थी।

शिल्पा की अपने को-एक्टर रोमित राज संग सगाई हो गई थी। उनकी शादी के कार्ड भी छप गए थे।

शिल्पा रोमित राज के साथ 29 नवंबर 2009 को सात फेरे लेने वाली थीं।

हालांकि शादी से पहले शिल्पा और रोमित का रिश्ता टूट गया।

शिल्पा ने बताया था कि जब उनकी सगाई टूटी उसके बाद वो एक और रिश्ते में आई मगर वह अनुभव भी काफी खराब रहा।

शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में सीरियल कभी आए न जुदाई से की थी।

शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर भी रही हैं।

नेहा धूपिया ने बतौर टीवी एक्ट्रेस शुरू किया था करियर

Follow Us on :-