लता मंगेशकर के साथ क्या है श्रद्धा कपूर का रिश्ता
श्रद्धा कपूर एक्ट्रेस के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं।
shraddha kapoor instagram
एक्टिंग से पहले श्रद्धा बॉस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान कॉफी शॉप में काम करती थीं।
श्रद्धा को 16 साल की उम्र में सलमान खान की फिल्म में काम करने का ऑफर मिला था।
एक्ट्रेस ने फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव का ऑफर ठुकरा दिया था।
श्रद्धा ने साल 2010 में फिल्म तीन पत्ती से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
श्रद्धा कपूर दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर की रिश्तेदार हैं।
श्रद्धा कपूर के नाना पंडित पंधारिनाथ कोल्हापुरे लता मंगेशकर के चचेरे भाई थे।
इस हिसाब से श्रद्धा कपूर, लता मंगेशकर की नातिन हुईं।
श्रद्धा कपूर लता मंगेशकर को आजी कह कर बुलाती थीं।
श्रद्धा कपूर त्यौहारों में या जब भी उन्हें मौका मिलता तो वह लता जी से मिलने जाती थीं।
bollywood
पलक तिवारी ने अपने बोल्ड लुक से फिर मचाया इंटरनेट पर तहलका
Follow Us on :-
पलक तिवारी ने अपने बोल्ड लुक से फिर मचाया इंटरनेट पर तहलका