एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडियो को दिए इंटरव्यू में किया सनसनीखेज खुलासा.
कहा कि उन्हें धोखे से तिहाड़ जेल ले जाकर सुकेश चंद्रशेखर से करवाई मुलाकात.
सुकेश ने चाहत से कहा कि वह उनका दीवाना है और शादी करना चाहता है.
चाहत ने उसे बताया कि वह दो वह दो बच्चों की मां है.
इस पर सुकेश ने कहा कि तुम्हारा पति तुम्हारे लायक नहीं, मैं दोनों बच्चों की करूंगा परवरिश.
किसी तरह से चाहत वहां से निकली तो बाद में उन्हें इस मुलाकात का वीडियो लीक करने की मिली धमकी.
कहा कि 10 लाख रुपये दो वरना यह वीडियो कर दिया जाएगा लीक.
चाहत ने 3 लाख रुपये देकर किसी तरह अपने को बचाया.
bollywood
जान्हवी कपूर ने नथ और कजरारे नैन में ढाया गजब
Follow Us on :-
जान्हवी कपूर ने नथ और कजरारे नैन में ढाया गजब