शाहरुख खान पर स्वरा भास्कर ने लगाया सनसनीखेज आरोप। कहा मेरी लव लाइफ की बर्बाद।
एक इंटरव्यू में सारा ने कहा कि आदित्य चोपड़ा और शाहरुख को मेरा करियर और लव लाइफ बर्बाद करने का जिम्मेदार मानती हूं।
स्वरा कहती हैं कि जब से इन दोनों की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' देखी है मैं 'राज' को तलाश रही हूं।
वो 'राज' जो दिखने में शाहहरुख जैसा दिखता हो, लेकिन 'राज' हो।
मुझे यह बात समझने में कई साल लग गए कि असल जिंदगी में कोई 'राज' नहीं होता।
इसीलिए मैं रिलेशनशिप्स में बहुत अच्छी नहीं हूं। सिंगल लाइफ कठिन है।
स्वरा की फिल्म 'जहां चार यार' जल्दी ही रिलीज होने वाली है।
bollywood
ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की तारीख तय
Follow Us on :-
ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की तारीख तय